मिथिला ग्रामीण हाट में किसान बेचेंगे गेहूं, खाते में होगा भुगतान
भारतीय खाद्य निगम ने पहली बार 1 अप्रैल 2025 से मिथिलांचल एग्रो मिल्क एंड सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी के साथ मिलकर दरभंगा जिले के जयंतीपुर दाथ में गेहूं की खरीदी करने का निर्णय लिया है। यह प्रक्रिया किसानों...

घनश्यामपुर। संवाद सूत्र। भारतीय खाद्य निगम के द्वारा दरभंगा जिलांतर्गत जयंतीपुर दाथ स्थित नवनिर्मित मिथिला ग्रामीण हाट के प्रांगण में आजादी के बाद से पहली बार एक अप्रैल 2025 से गेहूं की खरीदी मिथिलांचल एग्रो मिल्क एंड सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर की जाएगी। इस प्रांगण में खरीदारी का केंद्र मुख्य रूप से बिरौल एवं बेनीपुर अनुमंडल के लिए बनाया गया है।जिससे किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा । भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हुलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर सीधे किसानों के गेहूं की खरीदारी सरकारी समर्थन मूल्य पर की जाएगी तथा गेहूं के भुगतान सीधे किसानों के खाता में 24 से 48 घंटे के अंदर में की जाएगी । इस अवसर पर मिथिलांचल एग्रो के निदेशक रामकुमार मिश्र ने बताया कि ये सुविधा किसानों के लिए लिए वरदान साबित होगा और साथ में बिचौलिया से मुक्ति मिलेगी । किसान प्रतिनिधि ब्रजकिशोर यादव, रमेश कुमार, किसान सलाहकार पशुपति कुमार आदि ने भारतीय खाद्य निगम के उक्त फैसला का स्वागत किया । भारतीय खाद्य निगम की ओर से खरीदी के लिए जरूरी गुणवत्ता को ध्यान में रखने के लिए किसान भाइयों से अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गेहूं साफ तथा इसमें ज्यादा नमी की मात्रा नहीं होना चाहिए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।