होली मिलन समारोह में शामिल हुए मंत्री
हनुमाननगर में होली मिलन समारोह का आयोजन प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी थे। वहीं, मनीगाछी में भी होली मिलन समारोह में स्थानीय लोगों ने...

हनुमाननगर। गुरूवार को प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता और बीडीओ मनीष कुमार के संयोजन में प्रखंड मुख्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने शिरकत किया। फाग के तराने के साथ रंग बिरंगे गुलालों से अतिथियों ने एक दुसरे को सरावोर कर दिया। संचालन पूर्व प्रखंड यदयू अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने किया। मौके पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सह गोढियारी पैक्स अध्यक्ष रामनरेश यादव,पंचोभ के मुखिया राजीव चौधरी, बहादुरपुर उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह, लोजपा आर नेता राकेश कुमार, जिलापार्षद दिनेश राम,बबलू सहनी, मृदुला राय,श्याम रेखा ,किरण कुमारी,सीओ प्रणय प्रखर, बैद्यनाथ मिश्र समेत क्षेत्र के अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
मनीगाछी। प्रखंड मुख्यालय स्थित बी डी ओ आवास परिसर में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं गईं। समारोह में सी ओ रविकांत, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, प्रमुख पवन कुमार यादव एवं पंचायतों के मुखिया तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।