Honoring GNM and ANM at Singhwada CHC for Excellence in Health Services सिंहवाड़ा : बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित , Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsHonoring GNM and ANM at Singhwada CHC for Excellence in Health Services

सिंहवाड़ा : बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित

स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में जीएनएम रिचा कुमारी, एएनएम सुधा कुमारी और आशा कल्याणी कुमारी को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। प्रभारी डॉ. प्रेमचंद ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 7 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
सिंहवाड़ा : बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित

स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में जीएनएम एवं एएनएम को सम्मानित किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन से सम्बंधित कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सिंहवाड़ा सीएचसी की जीएनएम रिचा कुमारी, एएनएम सुधा कुमारी व आशा कल्याणी कुमारी को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए जीएनएम रिचा कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। वहीं, एएनएम सुधा कुमारी को प्रसवोत्तर अंतर्गर्भाशयी गर्भनिरोधक उपकरण यानी पीपीआईयूसीडी में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान मिला है। सिंहवाड़ा उत्तरी भाग के आंगनबाड़ी केंद संख्या 13 की आशा कल्याणी कुमारी को योग्य दंपति को अंतरा दिलवाने में प्रोत्साहित करने में बेहतर कार्य किया है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से भेंट किया गया। प्रभारी डॉ. प्रेमचंद ने सभी चिकित्सकों व कर्मियों को प्रोत्साहित किया एवं तत्परता से अपनी जवाबदेही पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।