Municipal Corporation Removes Encroachments at Chatti Chowk for Railway Overbridge Construction चट्टी चौक के अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMunicipal Corporation Removes Encroachments at Chatti Chowk for Railway Overbridge Construction

चट्टी चौक के अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

चट्टी चौक पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने धावा बोला। दुकानों को सड़क से हटाकर अतिक्रमण को खाली कराया गया। नगर प्रबंधक ने बताया कि अतिक्रमण हटाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 17 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
चट्टी चौक के अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर

चट्टी चौक रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में बाधक बने सड़क किनारे अतिक्रमण को खाली करवाने बुधवार को नगर निगम का धावा दल चट्टी चौक पर पहुंचा। धावादल ने दुकानदर्जनों दुकानों को सड़क से हटा कर अतिक्रमण खाली करवाया। पूर्व में भी अतिक्रमण खाली करवाने के लिए पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने नगर निगम को पत्र लिखा था। नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बताया कि रेल ओवरब्रिज निर्माण को लेकर चट्टी चौक पर जाम की समस्या बनी रहती है। लोगों को आने जाने में हो रही समस्या के निजात के लिए अतिक्रमण खाली करवाया गया है। साथ ही अतिक्रमण रेल ओवर ब्रिज निर्माण में भी बाधक था। चट्टी चौक बीके रोड स्थित नगर निगम के स्वामित्व वाले बाजार के पीछे नाला निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। पुल निर्माण निगम, दरभंगा की ओर से चट्टी चौक बीके रोड स्थित नगर निगम के स्वामित्व वाली 61 दुकानों के पीछे स्थित नाले का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। नाला निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नगर निगम उक्त नाले पर दुकानों का निर्माण कर 61 विस्थापित दुकानदारों को दुकान आवंटित कर पुरानी दुकानों को तोड़ेगा। स्थानीय शिवेश चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण के कारण चट्टी चौक पर बन रहा रेल ओवरब्रिज का काम धीमा है। अतिक्रमण और नगर निगम की दुकानें खाली होने के बाद ही समुचित रूप से रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य संभव हो पायेगा। नगर निगम ने बुधवार को चट्टी चौक से अतिक्रमण खाली करवाया है। साथ ही दुकानों के पीछे नाला निर्माण का काम भी शुरू किया गया है। धावादल में संजीव मिश्रा, अनिल झा, मो बेलाल, मो फैजल, जोन तीन के प्रभारी मुन्ना राम सहित धावादल में तैनात पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।