जोगियारा में गला रेतकर युवक की हत्या
जोगियारा गांव में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश एक बगीचे में मिली, और पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की दाहिनी बांह पर 'विकास' लिखा है। पुलिस ने घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं। शव को...

जाले। थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में गत बुधवार की देर रात गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। उसकी लाश गुरुवार की सुबह गांव के डेवढ़ी पोखर के उतरवारी भिंडा स्थित प्रमोद सिंह के बगीचे में मिली। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पायी है। सूचना मिलने पर जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डेड बॉडी व स्थल निरीक्षण से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की घटनास्थल पर ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से युवक के चेहरे को हत्यारों ने जला देने का प्रयास भी किया है, फिर भी उसके चेहरे को देखकर पहचान की जा सकती है। युवक की जेब से खैनी की एक पुड़िया, एक ब्लूटुठ और 300 रुपए नगद मिले हैं।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक की दाहिनी बांह पर विकास लिखा हुआ है। इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक का नाम विकास है। हालांकि उसके पास से ऐसा कोई सामान नहीं मिला है जिससे उसकी पूरी पहचान की जा सके। मौके से पानी की एक बोतल, एक टिफिन बॉक्स व एक चप्पल भी मिली है। तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर एफएसएल की टीम से शव और घटनास्थल की बारीकी से जांच करवाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। शव की पहचान के लिए उसे डीएमसीएच के शीत गृह में रखा गया है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा शव
मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने बगीचे में शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक की बांह सहित शरीर के कई जगहों पर जख्म के निशान थे। उसके शरीर के कपड़े भी खून से सने हुए थे। घटनास्थल जोगियारा से सहसपुर एवं मजरा-समौली की ओर जाने वाली सड़क के किनारे है। युवक ब्लू कलर का जींस पैंट और टी शर्ट पहने हुए था। उसके दाएं हाथ में कलावा बंधा हुआ था और बाएं हाथ में कलाई घड़ी बंधी हुई थी। जोगियारा में एक शादी समारोह के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग से नर्तकी की हत्या मामले की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि हत्या का यह मामला सामने आ गया है। इससे गांव में सनसनी फैल गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।