निजी आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत
बेनीपुर प्रखंड के एक निजी स्कूल में 14 वर्षीय छात्र मोनू कुमार झा की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। कई लोग कहते हैं कि करंट लगने से उसकी मौत हुई, जबकि कुछ का कहना है कि स्नान के दौरान गिरने से चोट लगने...

बेनीपुर प्रखंड के आशापुर आईबी के सामने स्थित एक निजी स्कूल में रविवार को संदिग्ध स्थिति में एक छात्र की मौत हो गई। वह बिरौल प्रखंड के लदहो गांव निवासी मुकेश कुमार झा का 14 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार झा था। वह सातवीं का छात्र था और पिछले दो साल से उस स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। उसकी मौत को लेकर कई तरह के चर्चे हो रहे हैं। कई लोग बताते हैं कि करंट लगने से उसकी मौत हुई। वहीं, कई लोग कहते हैं कि स्नान के दौरान चापाकल पर गिरने से सिर में चोट लगने से मौत हुई है। इस घटना से मृतक के पिता बदहवास बने थे। उन्होंने कहा कि ढाई साल से उनका लड़का यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई। सूचना पाकर आया तो लड़के की मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएमसीएच ले जाया गया। बहेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की।
इस मामले में स्कूल संचालक संतोष झा ने कहा कि स्नान करने के दौरान मोनू गिरकर अचेत हो गया। निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौड़ी बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर, लदहो के ग्रामीणों ने कहा कि छात्र की मौत के बाद दोपहर करीब दो बजे एम्बुलेंस से उसके शव को गांव लाकर छोड़ दिया गया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि छात्र की लाश को बेनीपुर के ही एक निजी अस्पताल से लाया गया है।
ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक को बंधक बनाते हुए इसकी सूचना बिरौल पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार झा ने बताया कि हॉस्टल में रह रहे छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है, इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन परिजनों को सूचना दिए बगैर लाश को गांव के चौक पर छोड़कर भाग रहा था। इसमें विद्यालय प्रशासन की लापरवाही दिख रही है।
मृतक के पिता अन्य प्रदेश में रहकर अपने दोनों पुत्रों को पढ़ा रहे थे। छोटे पुत्र की मौत ने उन्हें झकझोर दिया है। मां विभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी। लोग जब उसे पानी का छींटा मारकर होश में लाते तो कह रही थी कि स्कूल में मेरा बेटा पढ़ रहा था तो उसकी मौत कैसे हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे पुअनि केसरी नंदन कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।