PhD Admission Test 2023 Successfully Conducted at Lalit Narayan Mithila University with High Attendance ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सात अंगीभूत कॉलेजों में आयोजित हुआ पीएचडी एडमिशन टेस्ट, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPhD Admission Test 2023 Successfully Conducted at Lalit Narayan Mithila University with High Attendance

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सात अंगीभूत कॉलेजों में आयोजित हुआ पीएचडी एडमिशन टेस्ट

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। परीक्षा में 83.69% परीक्षार्थियों ने भाग लिया। कुल 610 सीटों के लिए 3549 में से 2970 परीक्षार्थी उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 21 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सात अंगीभूत कॉलेजों में आयोजित हुआ पीएचडी एडमिशन टेस्ट

दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पीएटी) 2023 रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। विवि मुख्यालय स्थित सात अंगीभूत कॉलेजों में एक पाली में परीक्षार्थियों ने दो पत्रों की परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान किसी केंद्र से कोई अप्रिय सूचना नहीं है। 23 विषयों के लिए आयोजित पीएटी में कुल 83.69 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। कुल 610 सीटों के लिए आयोजित परीक्षा में तीन हजार 549 परीक्षार्थियों में दो हजार 970 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 579 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का आयोजन सीएम साइंस कॉलेज, सीएम कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, एमआरएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, कुंवर सिंह कॉलेज तथा महारानी कल्याणी कॉलेज केंद्र पर हुआ। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने परीक्षा की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन की समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कुलपति ने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि सभी परीक्षार्थियों को एक समान, शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण प्राप्त हो। कुलपति ने विश्वविद्यालय में शोध संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में पीएटी परीक्षा को एक महत्वपूर्ण पहल बताया। कुलपति के अलावा वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. हरे कृष्ण सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. मंजू राय, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा तथा उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. इंसान अली ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कोर कमेटी के सदस्य प्रो. अशोक कुमार मेहता, प्रो. अरुण कुमार सिंह, डॉ. ज्या हैदर व अन्य सहयोगी लगातार परीक्षा संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान करते रहे। विवि प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी सात केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। इस परीक्षा में सत्र 2021-23 तक स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शामिल हुए। नेट, जेआरएफ, बेट अथवा लनामिवि की पीएटी 2020 या पीएटी 2021-22 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पीएटी में शामिल होने से छूट प्राप्त है। एक ही पाली में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 12:15 बजे तक प्रथम पत्र तथा अपराह्न 12:30 से 01:45 तक द्वितीय पत्र की परीक्षा हुई। प्रथम पत्र में क्वालिटेटिव टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड से संबंधित 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न तथा द्वितीय पत्र में अभ्यर्थी के चयनित विषय से 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र पर संतोष जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।