Tragic Death of BJP Booth President Dhneshwar Choupal Due to Heat Stroke गेहूं की दौनी कर रहे भाजपा नेता की मौत, लू की आशंका, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Death of BJP Booth President Dhneshwar Choupal Due to Heat Stroke

गेहूं की दौनी कर रहे भाजपा नेता की मौत, लू की आशंका

घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद पंचायत के गलमा निवासी 61 वर्षीय धनेश्वर चौपाल की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। वह खेत में गेहूं की थ्रेसरिंग कर रहे थे, जब उन्हें लू लग गई। अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 24 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं की दौनी कर रहे भाजपा नेता की मौत, लू की आशंका

घनश्यामपुर थाना क्षेत्र की पुनहद पंचायत के गलमा निवासी धनेश्वर चौपाल (61) की बुधवार की दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। भाजपा के मंडल अध्यक्ष धनपति ठाकुर ने बताया कि श्री चौपाल पार्टी के बूथ संख्या 171 के अध्यक्ष थे। वे खेत में गेहूं की थ्रेसरिंग कर रहे थे। तेज पछिया हवा तथा तीखी धूप में काम करने से लू लगने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी। इलाज के लिए परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना पर भाजपाइयों ने गहरी संवेदना प्रकट कर मृत बूथ अध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।