पोखरे में डूबने से बालक की मौत
कमतौल के खजूरवाड़ा वार्ड चार में शनिवार को पांच वर्षीय आर्यन की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। खेलते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर परिजन उसे बाहर निकालने...

कमतौल। खजूरवाड़ा वार्ड चार के निवासी राजकुमार सहनी के पांच वर्षीय पुत्र आर्यन की मौत शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे पोखरे में डूबने से हो गयी। मृतक के पिता राजकुमार सहनी ने बताया कि वह बच्चों के संग जटियाही पोखर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पांव फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया। उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों के शोर मचाने पर परिजन जुटे और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। इधर, इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।