वाहन की ठोकर से बाइक सवार शिक्षिका की मौत, पति घायल
मोरो थाना क्षेत्र में बसुआरा पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी प्रमिला मिश्रा की मौत हो गई, जबकि पति उमेश मिश्रा का इलाज चल रहा है। दोनों मुजफ्फरपुर से लौट...

मोरो थाना क्षेत्र के विशनपुर- अतरबेल पथ पर बसुआरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर रात हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों ने दोनों को डीएमसीएच पहुंचाया। वहां डॉक्टरों में महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति का इलाज डीएमसीएच इमरजेंसी में चल रहा है। मृतका की पहचान बसुआरा निवासी अवकाशप्राप्त शिक्षक उमेश मिश्रा की 56 वर्षीया शिक्षिका पत्नी प्रमिला मिश्रा के रूप में की गई है। वह अपने ही गांव के माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित थी। दोनों मोरो थाना क्षेत्र के बसुआरा के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक वह मुजफ्फरपुर से बस से अतरबेल तक आई थी। गांव तक आने के लिए पति को फोन कर बुला लिया और पति के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रही थी। इसी क्रम में तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में दोनों पति-पत्नी लहूलुहान होकर गिर गए। किसी प्रकार घटना की सूचना मिलने पर परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने दोनों को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में पहुंचाया, जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, जख्मी उमेश मिश्रा (61) का इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है। मृतका के दो बच्चे हैं। पुत्र इंजीनियर है और दिल्ली में कार्यरत है। पुत्री शिक्षिका है। दोनों की शादी हो चुकी है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद लाश के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।