बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अपग्रेडेशन की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक कई सेवाएं बाधित
राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के डाटा मैनेजमैंट सिस्टम के अपग्रेडेशन का काम 19 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। गई है। जो 13 मई से शुरू हुआ था। इस अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को रिचार्ज की जानकारी मीटर पर तुरंत नहीं दिखेगी। हालांकि विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी, हालांकि कुछ सेवाएं सीमित रह सकती हैं।

राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के डाटा मैनेजमैंट सिस्टम के अपग्रेडेशन कार्य की अवधि को 19 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। यह अपग्रेडेशन कार्य 13 मई से आरंभ हुआ था और इसे सुचारू रूप से पूर्ण करने हेतु यह विस्तार किया गया है।बिजली कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को रिचार्ज की जानकारी मीटर पर तुरंत नहीं दिखेगी। हालांकि विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी, परंतु अपग्रेड प्रक्रिया के पूर्ण होने तक कुछ सेवाएं सीमित रह सकती हैं।
इससे पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य की दोनों विद्युत वितरण कंपनियां साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से प्रीपेड मीटर प्रणाली को अपग्रेड किया जा रहा है। जिसकी कार्य अवधि 13 से 15 मई थी, लेकिन अब चार दिन और बढ़ा दी गई है। अपग्रेडेशन का कार्य गया, मुजफ्फरपुर तथा भागलपुर शहरी क्षेत्रों को छोड़ कर राज्य के अन्य सभी शहरी क्षेत्रों में चल रहा है।
इस दौरान दैनिक डिडक्शन, बिजली विच्छेदन जैसी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस दौरान उपभोक्ता मीटर रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन उनका बैलेंस मेंटेनेंस के बाद ही अपडेट होगा। इस दौरानन बिजली आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।