सासाराम में दो तेंदुओं का खौफ; घर में दुबके लोग, नेट और पिंजरा लेकर घूमते रहे वनकर्मी
सासाराम के ताराचंडी धाम के पास दो तेंदुओं के दिखने से हड़कंप मच गया। घर में दुबककर लोगों ने रात बिताई। वहीं वन विभाग की टीम नेट और पिंजरा के साथ पूरी रात घूमते रहे। लेकिन, तेंदुआ हाथ नहीं लगा। उम्मीद जतायी जा रही है कि तेंदुआ दोबारा जंगल की ओर चला गया होगा।

कैमूर पहाड़ी से नीचे आए दो तेंदुआ को सासाराम के ताराचंडी धाम के समीप घूमते देख स्थानीय लोगों ने पूरी रात दहशत में गुजारी। बताया जाता है कि ताराचंडी के समीप आस-पास घरों में लगे सीसीटीवी में भी तेंदुआ की पूरी गतिविधि कैद हो गई है। बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे ताराचंडी मंदिर के पीछे दो तेंदुआ संभवत: नर व मादा शिकार की तालाश में घूम रहा था। गनीमत रही कि लोगों की नजर उसपर पड़ गई और वे घरों में दुबक गए।
सूचना पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में रेंज अफसर विजय शंकर चौबे अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नेट व पिंजरा के साथ पूरी रात घूमते रहे। लेकिन, तेंदुआ हाथ नहीं लगा। उम्मीद जतायी जा रही है कि तेंदुआ पुन: जंगल की ओर चला गया होगा। लेकिन, स्थानीय लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं। क्योंकि किसी ने जंगल की ओर उसे जाते हुए नहीं देखा। ऐसे में स्थानीय लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं।
जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना के बाद से ही वन विभाग की टीम काम कर रही है। पिंजरा व जाल लेकर तेंदुआ की तलाश हो रही है। उम्मीद है कि दोनों तेंदुआ जंगल की ओर चले गए हैं।