Fire caught in tea shop in patna danapur पटना में सुबह-सुबह लग गई आग, सिलेंडर रिसाव के बाद अगलगी में 4 दुकानें खाक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Fire caught in tea shop in patna danapur

पटना में सुबह-सुबह लग गई आग, सिलेंडर रिसाव के बाद अगलगी में 4 दुकानें खाक

  • इस अगलगी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें नजर आ रहा है कि आग की लपटें काफी उपर उठ रही हैं। काफी दूर से ही आसमान में उठते काले धुएं को देखा जा सकता था। बताया जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 3 April 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
पटना में सुबह-सुबह लग गई आग, सिलेंडर रिसाव के बाद अगलगी में 4 दुकानें खाक

बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह अगलगी की बड़ी घटना हुई है। पटना से सटे दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक चाय दुकान में सिलेंडर रिसाव से आग लग गई। इस अगलगी में चार आसपास की दुकानें जलकर राख हो गई हैं। आग लगने के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई।

इस अगलगी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें नजर आ रहा है कि आग की लपटें काफी उपर उठ रही हैं। काफी दूर से ही आसमान में उठते काले धुएं को देखा जा सकता था। बताया जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका है।

ये भी पढ़ें:पिता ने 3 महीने के बेटे को पटक कर मारा, मच्छर भगाने के लिए धुआं करने पर विवा
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 4 जिलों में बारिश, तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी; मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:बिहार में कितनी है वक्फ की संपत्ति, पटना हाईकोर्ट में भी लंबित हैं कई मामले