परैया में बीस सूत्री की बैठक में उठा मनरेगा का मुद्दा
परैया में किसान भवन सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री बैठक हुई। अध्यक्ष संजय कुमार ने अधिकारियों को योजनाओं के पारदर्शी संचालन के लिए निर्देशित किया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग और मनरेगा से संबंधित...

परैया, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित किसान भवन सभागार में बीस सूत्री की बैठक शुक्रवार दोपहर हुई। अध्यक्ष संजय कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मियों को योजनाओं के पारदर्शी ढंग से संचालन हेतु कहा। जिससे ग्रामीणों को समस्या न हो और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री के अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार व संचालन उपाध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी ने किया। पहली बैठक होने के कारण सबसे पहले उपस्थित बीस सूत्री सदस्यों के साथ अधिकारियों का परिचय सत्र चला, जिसमें सभी ने अपना परिचय दिया।
बैठक में प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव, सांसद प्रतिनिधि लालदेव यादव, बीडीओ आई एस ट्विंकल व सीओ केशव किशोर ने भी सभी को संबोधित किया। समिति के सदस्य के पुनिया देवी ने स्वास्थ्य विभाग और मनरेगा को लेकर आने वाली समस्या को रखा। आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु पैसे की मांग को लेकर चिंता जताई। बैठक में बीस सूत्री सदस्य चंदेश्वर मांझी, रामेश्वर भगत, राघवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, अमरेश सिंह, माधुरी कुमारी शामिल रहे। पांच सदस्य बैठक में शामिल नहीं हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।