Demand for Death Penalty for Puja Mandal Murderer Mushtaq Sparks Protests in Sitarganj and Nanakmatta सितारगंज में हत्यारोपी को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDemand for Death Penalty for Puja Mandal Murderer Mushtaq Sparks Protests in Sitarganj and Nanakmatta

सितारगंज में हत्यारोपी को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन

सितारगंज में पूजा मंडल के हत्यारोपी मुश्ताक को फांसी देने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन हुआ। व्यापार मंडल और अन्य संगठनों के आह्वान पर बाजार बंद रहा। प्रदर्शन में पूजा मंडल के परिजन शामिल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 2 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
सितारगंज में हत्यारोपी को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन

सितारगंज, संवाददाता। पूजा मंडल के हत्यारोपी मुश्ताक को फांसी देने की मांग को लेकर शुक्रवार को सितारगंज में जोरदार प्रदर्शन हुआ। व्यापार मंडल समेत विभिन्न संगठनों के आह्वान पर शाम चार बजे सितारगंज नगर में पूरा बाजार बंद हो गया। दुकानदार व लोग सड़कों पर उतर आए। नगर के सभी मार्गों में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। प्रदर्शन में पूजा मंडल के परिजन भी शामिल रहे। दो घंटे तक लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं शक्तिफार्म में भी बाजार बंद रहा। नानकमत्ता में भी जुलूस निकाला गया। मुख्य चौक पर हुई सभा में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पूजा मंडल हत्याकांड और नैनीताल में मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इन घटनाओं ने देवभूमि को शर्मसार कर दिया।

विहिप के प्रदेश सहमंत्री रंदीप पोखरिया ने कहा कि आरोपी मुश्ताक ने पूजा मंडल की नृशंस हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया। नैनीताल में भी बेहद शर्मनाक घटना हुई। उन्होंने ऐसे दरिंदों का साथ देने वालों की भी निंदा की। उन्होंने दोषी को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की। सभा के बाद प्रदर्शनकारी कोतवाली की ओर मुड़ गए। कोतवाली पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे इण्टर कॉलेज तक नारेबाजी करते हुए चलते रहे। जीआईसी के पास से प्रदर्शनकारी मुख्य चौक की ओर लौट आए। मुख्य चौक पर कानूनगो वीरेन्द्र लाल को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक पूरन चन्द्र जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पालिकाध्यक्ष सुखेदव सिंह, महेश मित्तल, आरएसएस नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव, मयंक, विहिप अध्यक्ष अजय भगत, अनिल गुप्ता, आदेश ठाकुर, दीपक गुप्ता, सतीश उपाध्याय, उमेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुरेश जैन, पूरन चौहान समेत महिलाएं भी शामिल रहीं। विहिप व बजरंग दल के प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को सितारगंज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। झनकट, नानकमत्ता सितारगंज व आसपास के थानों की पुलिस, पीएसी तैनात रही। नानकमत्ता में जुलूस निकाला नानकमत्ता। पूजा मंडल के हत्यारोपी मुश्ताक अहमद और नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर नानकमत्ता में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार शाम पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी दुर्गा मंदिर बंगाली कॉलोनी एकत्र हुए। वहां से बंगाली कॉलोनी, टीआरसी रोड होते हुए मुख्य चौराहा नानकमत्ता तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। यहां विहिप के प्रदेश सहमंत्री रंदीप पोखरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, सुमित जोशी, इंद्रजीत सिंह मान उर्फ गोल्डी, विकास गुलाटी, जगदीश जोशी, सूरज विश्वास, अजीत विश्वास, तुषार बक्शी, सोनू गुप्ता, दिनेश बाला, संजीत मलिक, अमित राय, मनप्रीत कौर, शिउली गुप्ता, निशा राय, सरस्वती, अनिता राय, लक्ष्मी मौजूद रहे। शक्तिफार्म में किया प्रदर्शन शक्तिफार्म। पूजा के हत्यारे और नैनीताल में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने, पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की हत्या करने से नाराज लोगों ने शक्तिफार्म में प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। विरोध में शक्तिफार्म बाजार दोपहर दो बजे से बंद किया। प्रदर्शनकारियों ने चौकी इंचार्ज के माध्यम से ज्ञापन भेजा। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, महामंत्री शुभम अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद तालुकदार, सुमंत विश्वास, कपिल ढाली, राधा कृष्ण अग्रवाल, विनय अग्रवाल, गोविंद पोखरिया, मनोज सुतार, केशव अग्रवाल, सर्वेश यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।