किसी का रॉल शीट में नाम नहीं तो किसी का उपस्थिति पत्रक से गायब
मुजफ्फरपुर में मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थियों के नाम रॉल शीट और उपस्थिति पत्रक से गायब हो गए। परीक्षा केंद्रों पर अफरातफरी मची और कई परीक्षार्थियों को समय पर प्रवेश...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। किसी का रॉल शीट में नाम नहीं तो किसी का उपस्थिति पत्रक से ही नाम गायब। मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में शुक्रवार को केंद्राधीक्षक इसको लेकर हलकान रहे। परीक्षा शुरू होने के बाद ऐसे परीक्षार्थियों को शामिल कराने को लेकर अफरातफरी मची रही। शिक्षा कार्यालय से लेकर बोर्ड कार्यालय तक को इसकी सूचना दी गई और मार्गदर्शन मांगा गया। कई परीक्षार्थियों की प्रिंटेड कॉपी भी केंद्र पर नहीं आई थी। बोर्ड ने निर्देश दिया कि ऐसे परीक्षार्थियों को सादी कॉपी उपलब्ध करायी जाए और इनकी अलग से उपस्थिति बनाकर सूची भेजी जाए। इसके बाद इन परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश कराया गया।
मैट्रिक-इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा शुक्रवार से 11 केन्द्रों पर शुरू हुई। कई केंद्रों पर नौ बजे के बाद पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला। इसमें कुछ परीक्षार्थी तो लौट गए मगर बीबी कॉलेजिएट समेत कई केन्द्रों की परीक्षार्थी पहले एसडीओ कार्यालय फिर डीएम के पास परीक्षा में शामिल कराने की गुहार लेकर पहुंचीं। डीईओ ने कहा कि ये परीक्षार्थी आगे अन्य विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकती हैं, लेकिन बोर्ड के निर्देशानुसार नौ बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मोबाइल के दुष्प्रभाव व बदलते समय की चुनौतियों पर भी सवाल मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए पहले दिन मातृभाषा का पेपर था। परीक्षार्थियों ने कहा कि व्याकरण के सवाल थोड़े कठिन थे। वर्तमान समय से जोड़ते हुए कई सवाल पूछे गए। इसमें मोबाइल के दुष्प्रभाव से लेकर बदलते समय की चुनौतियों पर भी सवाल पूछे गये। दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा थी। इंटर के परीक्षार्थियों के लिए पहला पेपर भौतिकी, इंटरप्रेन्योरशिप का था। दूसरी पाली में कृषि और वोकेशनल का पेपर था। पहली में 155 और दूसरी पाली में 80 परीक्षार्थी अनुपस्थित मैट्रिक और इंटर दोनों मिलाकर पहली पाली में 155 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में 80 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 1230 में 1075 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में 507 में 427 ने परीक्षा दी। विशेष परीक्षा की ओर नहीं है रूझान जिले में विशेष परीक्षा में शामिल होने को लेकर परीक्षार्थियों का रूझान कम है। हर केन्द्र पर जहां 150-200 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल के लिए शमिल हुए वहीं विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या मुश्किल से 20-25 रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।