Online Game Scam Man Duped of 38 000 in Haldwani ऑनलाइन गेम में निवेश के नाम पर 38 हजार की ठगी, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsOnline Game Scam Man Duped of 38 000 in Haldwani

ऑनलाइन गेम में निवेश के नाम पर 38 हजार की ठगी

हल्द्वानी में एक व्यक्ति से ठगों ने ऑनलाइन गेम में निवेश करने के नाम पर 38 हजार रुपये की ठगी की। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर रकम की वापसी और ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोपी ने लालच देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 2 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन गेम में निवेश के नाम पर 38 हजार की ठगी

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से ठगों ने ऑनलाइन गेम में निवेश करने के नाम पर 38 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रकम वापसी और ठगों पर कार्रवाई की मांग की है। तल्ला गोरखपुर निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर कहा कि अज्ञात नंबर से उसे कॉल आया। कॉलर ने खुद को ऑनलाइन गेमिंग साइड का एजेंट बताया। लालच देकर पीड़ित को झांसा दिया और कहा कि वह निवेश करेगा तो कमीशन मिलेगा और लाभ होगा। झांसे में आकर युवक ने चार किस्त में 38 हजार रुपये आरोपी के बताए खाते में डाल दिए।

इसके बाद अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी का फोन बंद आया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।