सीयूएसबी के 29 छात्रों 4.56 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के 29 छात्रों को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। कुल 87 छात्रों ने अंतिम दौर के साक्षात्कार में भाग लिया। सफल छात्रों को सहायक अनुसंधान सहयोगी...
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विभिन्न विभागों के 29 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से प्रतिष्ठित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। पीआरओ सह प्लेसमेंट समन्वयक मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया और अंतिम दौर के साक्षात्कार में कुल 87 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 29 (उनतीस) पीजी फाइनल वर्ष के छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के माध्यम से एक ही संसथान में जॉब मिलना विश्वविद्यालय का अब तक का रिकॉर्ड है। पीआरओ ने बताया है सफल छात्रों को सहायक अनुसंधान सहयोगी के पद के लिए नौकरी 4.56 लाख रुपये प्रति वर्ष के शुरुआती पैकेज पर दी जा रही है।
साथ ही चिकित्सा सहायता, स्थानांतरण व्यय, बीमा मुक्त ऋण, समूह अवधि जीवन बीमा आदि जैसे अन्य अतिरिक्त लाभ भी दिए जा रहे हैं। पोलिटिकल साइंस के सात छात्रों का चयन सीयूएसबी के पोलिटिकल साइंस विभाग से सबसे अधिक सात छात्रों को नौकरी की पेशकश की गई है जिसमें अतुल पाठक, गोपाल कुमार, चेतना वेणु, सौम्या तोमर, दांडू रूपा श्री, विशाल आनंद और सूरज कुमार शर्मा शामिल हैं। एम.एस.सी. मैथमेटिक्स कार्यक्रम के चार छात्रों क्रमशः अंकिता कुमारी, फहमी अंसारी, पल्लवी सिंह और रंजन कुमार को नौकरी का अवसर मिला है। एमए हिंदी के छात्र आशीष कुमार, विशाल कुमार और ब्यूटी कुमारी के साथ एमए इंग्लिश के छात्र क्रमशः शाजा शहाब, धनश्री एस और मुस्कान गुप्ता जॉब के अवसर को प्राप्त करने में सफल रहे हैं। शोध सहयोगी के रूप में नौकरी पाने वाले अन्य छात्रों में हलीमा सादिया (साइकोलॉजी), अरित्रा कुंडू (बायोटेक्नोलॉजी), अभिषेक (इकोनॉमिक्स), अनंत्य आनंद (इकोनॉमिक्स), बुद्धदेव पॉल (जियोग्राफी), युवराज सिन्हा (जियोग्राफी), अभिलाषा पांडा (जियोलॉजी), शताक्षी (हिस्ट्री), इमरान नजीर (हिस्ट्री), अभय कुमार (सोशल वर्क), आलिया आरफीन (सोशल वर्क) और पूजा चौधरी (सोशियोलॉजी) शामिल हैं। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, रजिस्ट्रार प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, प्लेसमेंट चेयरपर्सन प्रो. आतिश पराशर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।