Anonza Priyadarshini Selected for Prestigious BPRD Fellowship for Doctoral Research in Policing अनोन्जा को मिली केन्द्रीय गृह मंत्रालय की प्रतिष्ठित बीपीआरडी फेलोशिप, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsAnonza Priyadarshini Selected for Prestigious BPRD Fellowship for Doctoral Research in Policing

अनोन्जा को मिली केन्द्रीय गृह मंत्रालय की प्रतिष्ठित बीपीआरडी फेलोशिप

फोटो- सीयूएसबी में अनोन्जा को पुरस्कृत करते कुलपति। टिकारी, निज संवाददाता दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 5 May 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
अनोन्जा को मिली केन्द्रीय गृह मंत्रालय की प्रतिष्ठित बीपीआरडी फेलोशिप

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) की शोधार्थी अनोन्जा प्रियदर्शिनी को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पोषित प्रतिष्ठित बीपीआरडी फैलोशिप के लिए चयन हुआ है। यह फेलोशिप देशभर से केवल दो शोधार्थियों को प्रदान की गई जो गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) द्वारा अपराध विज्ञान, पुलिस विज्ञान एवं संबंधित विषयों में डॉक्टोरल अनुसंधान के लिए प्रदान की जाती है। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रियदर्शिनी एसएलजी के विभागाध्यक्ष और डीन प्रो. अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में शोध कर रही हैं। प्रियदर्शिनी के शोध का शीर्षक "अपराध रोकथाम के भविष्य को नियंत्रित करना: भारत में भविष्य कहनेवाला पुलिसिंग के कानूनी और न्यायशास्त्रीय आयाम" है।

उनका शोध प्रेडिक्टिव पुलिसिंग जैसे उभरते हुए तकनीकी साधनों के न्यायसंगत उपयोग के लिए कानूनी ढांचे को विकसित करने की दिशा में केंद्रित है। यह फेलोशिप प्रियदर्शिनी के चल रहे शोध परियोजना के लिए सहायक सिद्ध होगी, जिससे उन्हें क्षेत्रीय अध्ययन, तुलनात्मक विश्लेषण तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठनों के साथ सहयोग का अवसर मिलेगा। शोध के तहत प्रियदर्शिनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल प्रेडिक्टिव पुलिसिंग मॉडलों का अध्ययन करेंगी, जिनमें स्कॉटलैंड यार्ड (यूके), एफबीआई (अमेरिका), इजराइल पुलिस, और सिंगापुर पुलिस बल जैसे संगठन शामिल हैं। ये संस्थान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित अपराध पूर्वानुमान प्रणालियों का उपयोग करते हुए जवाबदेही एवं कानूनी संतुलन बनाए रखते हैं, जो भारतीय संदर्भ में अनुकरणीय हो सकते हैं। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने फेलोशिप प्राप्त होने पर अनोन्जा को विशेष समारोह में पुरस्कृत करते हुए उन्हें बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।