फतेहपुर में शराब के नशे 11 लोग पकड़ाए, सभी भेजे गए जेल
फतेहपुर पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे 11 लोगों को पकड़ा है। ये सभी शनिवार को शीतलपुर, रुपिन बजरंगबली मोड़ आदि स्थानों से गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने सभी की शराब की जांच की और रविवार को इन्हें...
फतेहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में हंगामा करते 11 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए उन सभी लोगों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को शाम में एएसआई मो. जफर व पुलिस बल के साथ समकालीन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के शीतलपुर, रुपिन बजरंगबली मोड़ आदि विभिन्न जगहों से 11 लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया। उन सभी का थाना लाया गया। अल्कोहल पुष्टि के लिए मशीन से जांच की गई जिसमें अल्कोहल को सेवन पाया गया। इसके साथ ही अस्पताल में भी सभी की जांच कराई गई जिसमें सभी को शराब सेवन करने की पुष्टि हुई। इसके बाद सभी आरोपितों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।