आंबेडकर जयंती पर आज प्रतियोगिता के विजेता होंगे सम्मानित
नैनीताल में शिल्पकार सभा ने आंबेडकर जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत की। पहले दिन चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसके विजेताओं को 14 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा। शोभा...

नैनीताल, संवाददाता। शिल्पकार सभा की ओर से आंबेडकर जयंती को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत रविवार से हो गई है। पहले दिन तल्लीताल स्थित आंबेडकर भवन में चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसके विजेताओं को आज सोमवार को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नितिन आहूजा रहे।
स्व. नंद प्रसाद की स्मृति में आयोजित चित्रकला तीन तो स्व़ प्रीतम पाल सिंह की स्मृति में आयोजित भाषण प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई। आयोजकों ने बताया कि विजेताओं को आज (14 अप्रैल) आंबेडकर जयंती पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान मल्लीताल खेल मैदान से शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। दर्शनघर पार्क में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया जाएगा। दोपहर एक बजे से सभा भवन में सार्वजनिक सभा आयोजित की जाएगी। यहां सभा अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा, सलाहकार गिरीश चंद्र आर्या, पीआर आर्या, यशोदा प्रसाद, संरक्षक केएल आर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, मंत्री अनिल गोरखा, ऊषा कनौजिया, राजेश लाल, सुरेश कुमार, एडवोकेट मनोज कुमार, संजय कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।