सुपौल : कोल्ड स्टोरेज की मांग ने जोर पकड़ा
त्रिवेणीगंज के आलू उत्पादक किसानों ने एक बार फिर से सरकार से कोल्ड स्टोरेज खोलने की मांग की है। किसानों का कहना है कि 25 साल पहले कृषि मंत्री ने कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था, लेकिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 05:13 PM

त्रिवेणीगंज। आलू उत्पादन के क्षेत्र में कोसी का बिहारशरीफ कहा जाने वाला त्रिवेणीगंज के आलू उत्पादक किसानों ने एक बार फिर सरकार से कोल्ड स्टोरेज खोलने की मांग की ही। किसान गुलची यादव, हरि नारायण, तेज नारायण, बलराम यादव, दीपो यादव, संतोष यदि ने कहा कि ढाई दशक पहले ब्लॉक रोड स्थित कृषि फार्म में तत्कालीन कृषि मंत्री ने कोल्ड स्टोरेज निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया था, लेकिन इसके बावजूद आज तक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।