जमुई: तेल के मिनी टैंकर जा रही शराब की खेत बरामद, दो गिरफ्तार
जमुई में गढ़ी थाना की पुलिस ने झारखंड से आ रहे एक मिनी तेल टैंकर की तलाशी ली, जिसमें 900 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस मामले में बेगूसराय के सोहन कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसपी...

जमुई। शराब के तस्कर धंधे के लिए तरह-तरह की तरकीब का इस्तेमाल करते हैं। गढ़ी थाना के पुलिस ने झारखंड से आ रही एक मिनी तेल टैंकर की जब तलाशी ली तो उसमें 900 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया। इस मामले में बेगूसराय जिले के सोहन कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दोनों तस्कर को जेल भेज दिया है। रविवार को एसपी मदन कुमार आनंद ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि मिनी तेल टैंकर में शराब की खेप ले जाई जा रही है। रोपाबेल से गढ़ी थाना होते हुए लखीसराय की ओर जाने वाली है। उन्होंने एक विशेष टीम का गठित किया। टीम में शामिल एसडीपीओ और गढ़ी पुलिस ने उस होकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। इसी दौरान एक पिकअप तेल टैंकर की जब जांच की गई तो उसमें 900 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।