Inter-State Youth Program Participants from Nagaland Explore Bihar s Heritage नागालैंड से आये 27 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधि ऐतिहासिक स्थलों का किया परिभ्रमण, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInter-State Youth Program Participants from Nagaland Explore Bihar s Heritage

नागालैंड से आये 27 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधि ऐतिहासिक स्थलों का किया परिभ्रमण

नेहरू युवा केंद्र गया और खेल मंत्रालय के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित पांच दिवसीय अंतर राज्य युवा कार्यक्रम के तहत नागालैंड से आए 27 प्रतिभागियों को बिहार के बोधगया, ढुंगेश्वरी और ज्ञान आईएस संस्थान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 23 March 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
नागालैंड से आये 27 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधि ऐतिहासिक स्थलों का किया परिभ्रमण

नेहरू युवा केंद्र गया औरन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित पांच दिवसीय अंतर राज्य युवा प्रदान कार्यक्रम के तहत रविवार को नागालैंड से आए 27 प्रतिभागियों को बिहार की धरोहर ज्ञान के लिए स्थलों का परिभ्रमण कराया गया। ज्ञान की भूमि बोधगया, ढुंगेश्वरी ब्रह्मयोनि पहाड़ एवं गया के प्रसिद्ध ज्ञान आईएस संस्थान का परिभ्रमण किया गया। धुंगेश्वरी गया शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां भगवान गौतम बुद्ध ने 6 साल 6 महीना 18 दिन तक बिना अन्य पानी के तपस्या किए थे। उन्हीं से संबंधित उनका प्रतिमा का सभी लोगों ने दर्शन किया। उसके बाद ज्ञान आईएस संस्थान में नागालैंड से आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। बोधगया के सुप्रसिद्ध भगवान गौतम बुद्धा का 80 फीट प्रतिमा, नौलखा मंदिर महाबोधि मंदिर जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।। बोधगया में स्थित आदि निरंजना नदी एवं शंकराचार्य मठ का भी सभी प्रतिभागियों ने भ्रमण किया। नागालैंड से आए सभी प्रतिभागियों ने गया शहर की संस्कृति,सभ्यता को जाना और शांति का संदेश लेकर सभी वापस लौटे। मौके पर नेहरू युवा केंद्र गया के जिला युवा अधिकारी हेमन्त कुमार माथुरिया , लेखा सहायक नवीन कुमार, करन कुमार,अमित कुमार,रितिक रौशन के साथ सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।