नागालैंड से आये 27 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधि ऐतिहासिक स्थलों का किया परिभ्रमण
नेहरू युवा केंद्र गया और खेल मंत्रालय के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित पांच दिवसीय अंतर राज्य युवा कार्यक्रम के तहत नागालैंड से आए 27 प्रतिभागियों को बिहार के बोधगया, ढुंगेश्वरी और ज्ञान आईएस संस्थान का...

नेहरू युवा केंद्र गया औरन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित पांच दिवसीय अंतर राज्य युवा प्रदान कार्यक्रम के तहत रविवार को नागालैंड से आए 27 प्रतिभागियों को बिहार की धरोहर ज्ञान के लिए स्थलों का परिभ्रमण कराया गया। ज्ञान की भूमि बोधगया, ढुंगेश्वरी ब्रह्मयोनि पहाड़ एवं गया के प्रसिद्ध ज्ञान आईएस संस्थान का परिभ्रमण किया गया। धुंगेश्वरी गया शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां भगवान गौतम बुद्ध ने 6 साल 6 महीना 18 दिन तक बिना अन्य पानी के तपस्या किए थे। उन्हीं से संबंधित उनका प्रतिमा का सभी लोगों ने दर्शन किया। उसके बाद ज्ञान आईएस संस्थान में नागालैंड से आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। बोधगया के सुप्रसिद्ध भगवान गौतम बुद्धा का 80 फीट प्रतिमा, नौलखा मंदिर महाबोधि मंदिर जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।। बोधगया में स्थित आदि निरंजना नदी एवं शंकराचार्य मठ का भी सभी प्रतिभागियों ने भ्रमण किया। नागालैंड से आए सभी प्रतिभागियों ने गया शहर की संस्कृति,सभ्यता को जाना और शांति का संदेश लेकर सभी वापस लौटे। मौके पर नेहरू युवा केंद्र गया के जिला युवा अधिकारी हेमन्त कुमार माथुरिया , लेखा सहायक नवीन कुमार, करन कुमार,अमित कुमार,रितिक रौशन के साथ सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।