शेरघाटी के चार सौ बूथों पर कमिटियां गठित करेगा जदयू
शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में जदयू ने बूथ स्तर पर दस-दस लोगों की कमिटियों का गठन करने का निर्णय लिया है। वर्ष 2009 में अस्तित्व में आए इस क्षेत्र में 411 मतदान केंद्र हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक...

शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में जदयू बूथ स्तर पर दस-दस लोगों की कमिटियों का गठन करेगा। वर्ष 2009 में अस्तित्व में आए शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 411 मतदान केंद्र हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र के अधीन शेरघाटी के अलावा आमस और डोभी प्रखंड की आबादी शामिल है। शेरघाटी के नई बाजार में हुई पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बिहार में फिर से नीतीश के नारे के साथ कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में पहुंचकर राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी भी ग्रामीणों को देने का टास्क सौंपा गया है। सूबे के पूर्व मंत्री और जदयू के वरीय नेता विनोद प्रसाद यादव की मौजूदगी में हुई इस बैठक में संगठन विस्तार को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई। पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश राज में सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण के साथ, रोजगार सृजन, विधि व्यवस्था और शिक्षा-स्वास्थ के क्षेत्र में भी अतुलनीय काम किया गया है। बैठक में विधानसभा प्रभारी राजू सिंह के साथ दिलीप यादव, अरविंद कुमार, रामकिशोर प्रसाद, जितेंद्र कुमार दांगी, बैजनाथ शर्मा, जितेंद्र प्रजापति, रामाश्रय प्रजापति, टून गुप्ता, केदार यादव, रामवृक्ष प्रसाद, विश्वनाथ यादव आदि नेता भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।