निर्जला एकादशी: सूखी है फल्गु, व्रती कैसे करेंगीं स्नान और पूजा
निर्जला एकादशी: सूखी है फल्गु, व्रती कैसे करेंगीं स्नान और पूजा निर्जला एकादशी: सूखी है फल्गु, व्रती कैसे करेंगीं स्नान और पूजा

ज्येष्ठ निर्जला एकादशी 6 जून को है। इस दिन प्रभु नारायण की आराधना के लिए विष्णुपद इलाके में आस्था का जैनसैलाब उमड़ेगा। 6 जून को जिले भर से हजारों व्रतियों की भीड़ होगी जो 7 जून की सुबह तक बनी रहेगी। व्रती स्नान के बाद भगवान विष्णुचरण के दर्शन-पूजन करेंगी। लेकिन, स्नान के लिए व्रतियों को भारी दिक्कत होगी। रबर डैम के बाद भी फल्गु नदी सूखी पड़ी है। किसी घाट पर पानी नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण देवघाट और गजाधर घाट पर के सामने पानी नहीं रबर डैम बनने के बाद फल्गु की सबसे खराब स्थिति इस साल है। बाइपास पुल से लेकर गया जी रबर डैम तक कहीं पानी नहीं है।
सबसे महत्वपूर्ण देवघाट,गजाधर घाट और संगत घाट से लेकर सीताकुंड तक सूखा ही सूखा है। बोरिंग से भी पानी नहीं भरा जा रहा है। पानी की जगह धूल उड़ रही है। फल्गु में बच्चे खेल रहे हैं। जबकि पिछले साल इस वक्त रबर डैम के पास पानी था। पानी से दुर्गेंध निकल रहा था। मिट्टी की जमी परत हटायी जा रही थी। लेकिन, इस बार तो स्थिति सबसे खराब है। पानी नहीं है। मिट्टी की परत जमी है। मिट्टी की परत के कारण बालू खोदकर पानी निकालने में भी दिक्कत है। ज्येष्ठ निर्जला एकादशी से पहले नगर निगम की ओर से साफ-सफाई के अलावा देवघाट व गजाधर घाट पर कुंड खोदवाने होंगे। अब कम समय में मिट्टी की परत का साफ होना तो मुश्किल है। पिछले साल की तरह सूर्यकुंड में व्रतियों की होगी भीड़ पिछले साल की तरह विष्णुपद इलाके की सूर्यकुंड में व्रतियों की भीड़ होगी। फल्गु सूखी होने के कारण इस साल तो सबसे अधिक भीड़ सूर्यकुंड में होगी। हालांकि व्रतियों के स्नानादि के लिए जिला प्रशासन की ओर से देवघाट व गजाधर घाट के झरने चालू कराए जाएंगे। फल्गु के बीच में बोरिंग चालू किया जाएगा। नगर निगम की ओर से वाटर टैंकर की व्यवस्था रहेगी। फल्गु में पानी सहित अन्य सुविधाओं को लेकर प्रतिज्ञा संस्था ने लगायी गुहार व्रत के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सामाजिक संस्था प्रतिज्ञा के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक ने मुख्यमंत्री, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त आदि को ज्ञापन देकर समसस्याओं को दूर करते हुए मुकम्मल बेहतर सुविधाएं बहाल करने की मांग की है। उन्होंने ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि निर्जला एकादशी के मौके पर विष्णुपद मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ की तुलना में इंतजाम मुकम्मल नहीं रहता है। पेयजल व साफ-सफाई की समस्या बनी रहती है। जबकि इस दिन अहले सुबह से 11 बजे तक भीड़ रहती है। श्री पाठक ने अधिकारियों से पेयजालपूर्ति की व्यवस्था करने, मंदिर और देवघाट की कायदे से सफाई कराने, देवघाट पर बड़ा कुंड का निर्माण कराने, फल्गु नदी में जल संसाधन विभाग की ओर से लगाये गये मोटर पम्प का लगातार संचालन करवाने और इस स्थान पर व सूर्यकुंड में तैराकों को प्रतिनियुक्त करने, कृत्रिम झरनों को चालू करवाने, मंदिर के बाहरी प्रांगण व देवघाट पर बड़ा पंडाल बनवाने, विष्णुपद के समीप एम्बुलेंस सहित बेहतर स्वास्थ्य सुविधा , मजिस्ट्रेट व पुलिस बल व ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, अस्थायी व चलंत दुकानों पर रोक लगाने, भिक्षुओं के बैठने पर नियंत्रण करने, लाउडस्पीकर से सूचना प्रसारण की व्यवस्था कराने, विष्णुपद मार्गों में मांस-मछली व अंडा आदि की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।