सामुदायिक अस्पताल कोंच को राज्यस्तर पर एनक्वास के तहत चयन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्वास) के तहत राज्य स्तर पर चुना गया है। यह जिले का पहला अस्पताल है जो इस मानक के लिए चयनित हुआ है। अस्पताल की सभी सुविधाओं की...

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच का राज्यस्तर पर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) के तहत चयन किया गया है। विभाग ने पत्र जारी कर जिला व अस्पताल को इसकी सूचना दी है। सामुदायिक अस्पताल कोंच गया जिले में पहला अस्पताल है, जो एनक्वास के तहत चयन किया गया है। इसी वर्ष 27 व 28 फरवरी को राज्यस्तरीय दो सदस्यीय टीम ने अस्पताल का विभिन्न बिंदुओं पर मुआयना की थी। टीम ने अस्पताल का प्रसव कक्ष, दवा भंडार, मरीजों का देखभाल, इमरजेंसी, लैब, दवा वितरण सहित अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले सारी सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच की थी। टीम ने राज्यस्तर पर निर्धारित चेकलिस्ट के तहत अस्पताल के सभी विभागों व दस्तावेजों का अनुश्रवण किया था। इस अनुश्रवण में सारे बिंदुओं पर खरे उतरने के बाद राज्यस्तर से यह चयन की पत्र जारी किया गया।अस्पताल प्रभारी डॉ.नदीम अख्तर व हेल्थ मैनेजर मो.वसीम उद्दीन ने बताया कि एनक्वास के तहत कोंच अस्पताल को राज्यस्तर पर चयन व प्रमाण-पत्र के लिए विभाग से निर्देश प्राप्त हो चुका है। अब जल्द ही केन्द्रीय टीम आकर अस्पताल का मुआयना करेंगी। केन्द्रीय टीम की अनुश्रवण में सभी बिंदुओ पर खरे उतरने के लिए प्रयास शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।