Mother s Day Tribute Rajmati Devi s Journey from Selling Milk to Raising an Army Soldier दूध बेचकर बेटे को बनाया आर्मी जवान, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMother s Day Tribute Rajmati Devi s Journey from Selling Milk to Raising an Army Soldier

दूध बेचकर बेटे को बनाया आर्मी जवान

दूध बेचकर बेटे को बनाया आर्मी जवानदूध बेचकर बेटे को बनाया आर्मी जवानदूध बेचकर बेटे को बनाया आर्मी जवानदूध बेचकर बेटे को बनाया आर्मी जवान

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 10 May 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
दूध बेचकर बेटे को बनाया आर्मी जवान

खरखुरा के रहने वाली राजमति देवी मातृ दिवस पर विशेष फोटो गया, राजेश कुमार। कहते हैं माता-पिता बच्चों में अपने सपने को देखते हैं। उनकी यही इच्छा रहती है कि उनका बेटा कुछ ऐसा करें जिससे उनका नाम रोशन हो। शहर के खरखुरा दुर्गा स्थान के रहने वाली राजमति देवी ने दूध बेचकर अपने बेटे को आर्मी जवान बनाया। वह और उनके पति राजेन्द्र यादव उर्फ साधु जी गो पालन करते हैं। राजमति देवी ने बताया कि हमलोगों का कोई सरकारी नौकरी नहीं है। इसी कारोबार से घर- परिवार चलता है। इसी से अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया। आज आर्मी जवान बन जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है।

वर्ष 2017 से कर रहा देश की सेवा पिता राजेन्द्र यादव ने बताया कि उनसे ज्यादा उनकी पत्नी की इच्छा थी कि उनका बेटा आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करे। मां की इच्छा को बेटा गौरव ने पूरा किया और वर्ष 2017 में कड़ी मेहनत के बाद आर्मी ज्वाइन किया। अभी जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है। मातृ दिवस पर हर बार बेटा रहता था साथ मां ने कहा कि हर बार जब भी मातृ दिवस रहता तो बेटा साथ रहता था। उस दिन हमसे केक कटवाता था। जब मैं उससे पूछती तो कहता था कि आज मातृ दिवस यानि मां का दिन है। इस बार वह मेरे पास नहीं है, लेकिन वह भारत माता की सेवा में तैनात है। यह मेरे लिए और खुशी की बात है। बस इसी तरह अपनी मातृभूमि की सेवा में लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।