Police Recover Body of Ramraj Yadav in Jharkhand Investigation Underway डुमरिया में झारखंड के बालू व्यवसायी की हत्या, दुबाट जंगल में मिला शव, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Recover Body of Ramraj Yadav in Jharkhand Investigation Underway

डुमरिया में झारखंड के बालू व्यवसायी की हत्या, दुबाट जंगल में मिला शव

डुमरिया में झारखंड के बालू व्यवसायी की हत्या, दुबाट जंगल में मिला शव डुमरिया, एक

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 2 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
डुमरिया में झारखंड के बालू व्यवसायी की हत्या, दुबाट जंगल में मिला शव

प्रखंड की काचर पंचायत के दुबाट जंगल से पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव झारखंड की सीमा से लगे पहाड़ी सड़क पर पड़ा हुआ था। शव की पहचान झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज थाने के भवर खड़गपुर निवासी 35 वर्षीय रामराज यादव के रूप में हुई है। शव के निकट से पुलिस ने एक मोबाइल, एक बाइक और एक ट्रैक्टर जब्त किया है। शरीर पर गोली लगने या कटे-फटे का कोई निशान नहीं था। नाक और मुंह से काफी खून बहा हुआ था और शव के आसपास खून फैला हुआ था। रामराज यादव बालू का कारोबार करता था।

मृतक का घर घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच गया भेज दिया है। एफएसएल और तकनीकी टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संग्रह किया है। बोधिबीघा थानाध्यक्ष प्रियनन्दन आलोक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया को प्रारंभिक जांच अंतर्गत पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।