देसी-विदेशी शराब और ताड़ी के साथ तीन धंधेबाजों को दबोचा
शेरघाटी उत्पाद थाने की टीम ने बुधवार को तीन स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब तथा ताड़ी बरामद की गई। इस कार्रवाई में तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। सबसे...

शेरघाटी उत्पाद थाने के कर्मियों की विभिन्न टीम ने बुधवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद करने के साथ बड़ी मात्रा में ताड़ी भी बरामद की है। उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई में तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है। शेरघाटी उत्पाद थाने के प्रभारी प्रभात कुमार विद्यार्थी ने बताया कि सबसे अहम कार्रवाई सिंधुगढ़ थानाक्षेत्र में हुई, जहां कमलेश कुमार नामक धंधेबाज को 105 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया नशे का सौदागर सावरचक गांव के करमा टोले का रहने वाला है। इससे पूर्व शेरघाटी थाने के खरार और आमस थाने के देल्हो जंगल से भी पुलिस ने दो धंधेबाजों को देसी शराब और ताड़ी की बड़ी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए धंधेबाजों की पहचान शेरघाटी के इंदिरा नगर के मनोज मांझी और चतरा जिले के प्रतापपुर थाने के घोरीघाट गांव के चंदन कुमार के रूप में हुई है। उत्पादकर्मियों की इस कार्रवाई में बमबम कुमार, स्नेहा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रंजीत कुमार साह और मो.हाबिल आदि अधिकारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।