Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Seizes Three Sand-Laden Tractors in Joint Operation with Mining Department
अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, कार्रवाई में जुटी पुलिस
बेलागंज थाना की पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में तीन बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए हैं। ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 17 April 2025 08:29 PM

बेलागंज थाना की पुलिस और खनन विभाग के संयुक्त कार्रवाई में बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वहीं, पुलिस की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है। इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महाबोधि कॉलेज से 200 मीटर अंदर के बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया गया है। पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया। खनन विभाग के अधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए वाहन के मालिक और चालक को चिन्हित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।