Police Team Triumphs in Volleyball Match at Barachatti High School वॉलीबॉल मैच में शेरघाटी अनुमंडल टू पुलिस टीम ने गजरागढ़ को हराया, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Team Triumphs in Volleyball Match at Barachatti High School

वॉलीबॉल मैच में शेरघाटी अनुमंडल टू पुलिस टीम ने गजरागढ़ को हराया

पुलिस पब्लिक प्रगाढ़ता के तहत बाराचट्टी हाई स्कूल में वॉलीबॉल मैच आयोजित हुआ। शेरघाटी अनुमंडल टू पुलिस की टीम ने गजरागढ़ की टीम को 3-0 से हराया। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने खेल को समाज का अभिन्न अंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 25 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
वॉलीबॉल मैच में शेरघाटी अनुमंडल टू पुलिस टीम ने गजरागढ़ को हराया

पुलिस पब्लिक प्रगाढ़ता के बढ़ते कदम के तहत बाराचट्टी हाई स्कूल मैदान में आयोजित वॉलीबॉल मैच में शेरघाटी अनुमंडल टू पुलिस की टीम विजयी रही। पुलिस की टीम ने स्थानीय गजरागढ़ की टीम को तीन शून्य से हराया। शेरघाटी अनुमंडल टू पुलिस टीम में बाराचट्टी, धनगांई, बहेरा, डोभी के पुलिसकर्मी शामिल थे। बेहद रोमांचक मैच में पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गजरागढ़ को तीनों सेट में हराया। पुलिस टीम के चंदन ने बेहतरीन सर्विस और स्मैश के जरिए खेल प्रेमियों को आकर्षित किया। बाद में दोनों टीमों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि खेलकूद समाज का अभिन्न अंग है। पुलिस की ओर से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य आम लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करना है। इस मौके पर मैच रेफ्री रवि प्रकाश, नसीम आलम, सहित कई खेल प्रेमी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।