बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान
अप्रैल महीने में गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गई है। मंगलवार को सुबह चार बजे से ही बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा, जिससे लोग गर्मी से परेशान रहे। कार्यालयों और व्यवसायों पर इसका गहरा...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 8 April 2025 08:57 PM

अप्रैल महीने में गर्मी का कहर शुरू होते ही बिजली की आंख-मिचौली भी शुरू हो गई है। मंगलवार की अहले सुबह चार बजे से ही बिजली की आंख मिचौली पूरे दिन होती रही। इस कारण पूरे दिन लोगों को गर्मी से जूझना पड़ा। बिजली न रहने का असर कार्यालय एवं व्यवसायिक संस्थानों पर सबसे ज्यादा पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक और बिजली में सुधार को लेकर लंबे दावे किए जा रहे हैं। वहीं गर्मी शुरू होते ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में क्या स्थिति होगी इसका आकलन किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।