RPF-GRP Arrests Three with 16 482 kg of Marijuana at Gaya Junction अंतरराज्यीय गिरोह का तीन तस्कर 16 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRPF-GRP Arrests Three with 16 482 kg of Marijuana at Gaya Junction

अंतरराज्यीय गिरोह का तीन तस्कर 16 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

आरपीएफ और जीआरपी ने गया जंक्शन पर आपराधिक गतिविधियों की निगरानी करते हुए 16.482 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गांजे की कीमत लगभग 2 लाख 47 हजार रुपये है। गिरफ्तार युवकों में भोला ठाकुर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 8 April 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
अंतरराज्यीय गिरोह का तीन तस्कर 16 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

आरपीएफ- जीआरपी के संयुक्त नेतृत्व में गया जंक्शन पर आपराधिक गतिविधि की निगरानी के दौरान 16.482 किलो गांजा (नशीला पदार्थ) के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद गांजा का मूल्य करीब 2 लाख 47 हजार 275 रुपये आंका गया है। बताया गया कि एक नम्बर प्लेटफार्म पर पुलिस बल को देखकर तीन युवक अचानक भागने लगा जिले बलपूर्वक रोका गया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम भोला ठाकुर घर गेधर थाना खीरहर जिला मधुबनी, अनिल कुमार घर बागपत उत्तर प्रदेश व भरत शर्मा घर गली नंबर-4 न्यू शास्त्री नगर दिल्ली बताया। उसके पास के बैग में रखे सामान की जांच करने पर 16.482 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने सभी गिरफ्तार को जीआरपी थाना ले गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।