Special Development Camp in Fatehpur 637 Cases Addressed 497 Resolved प्रखंड की नौ पंचायतों के महादलित टोले में लगे विकास शिविर में निपटाए गए 497 मामले, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSpecial Development Camp in Fatehpur 637 Cases Addressed 497 Resolved

प्रखंड की नौ पंचायतों के महादलित टोले में लगे विकास शिविर में निपटाए गए 497 मामले

फोटो फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड की नौ पंचायत के महादलित टोला में बुधवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 21 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड की नौ पंचायतों के महादलित टोले में लगे विकास शिविर में निपटाए गए 497 मामले

फतेहपुर प्रखंड की नौ पंचायत के महादलित टोला में बुधवार को आयोजित विशेष विकास शिविर विभिन्न योजनाओं से संबंधित 637 मामले आए। इनमें से 497 मामलों का शिविर में ही निपटारा कर दिया गया। शेष 140 मामला तकनीकी कारणों से लंबित रह गया। उसे अगले शिविर में निष्पादन कर दिया जाएगा। बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि शिविरों में सबसे अधिक 116 लोगों को श्रम कार्ड निर्गत किया गया है। इसके साथ ही 59 राशन कार्ड, 14 आयुष्मान कार्ड, 60 पेंशन, 62 जॉब कार्ड, 24 आधार कार्ड, 146 जन्म प्रमाण पत्र का लाभ लाभुकों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी महादलित टोला में सुचारू ढंग से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविरों में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पाट निपटारा कर लाभुकों को योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंद महादलितों को सीधा लाभ मिल रहा है। साथ ही शिविर के माध्यम से लोग जागरूक भी हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।