प्रखंड की नौ पंचायतों के महादलित टोले में लगे विकास शिविर में निपटाए गए 497 मामले
फोटो फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड की नौ पंचायत के महादलित टोला में बुधवार को

फतेहपुर प्रखंड की नौ पंचायत के महादलित टोला में बुधवार को आयोजित विशेष विकास शिविर विभिन्न योजनाओं से संबंधित 637 मामले आए। इनमें से 497 मामलों का शिविर में ही निपटारा कर दिया गया। शेष 140 मामला तकनीकी कारणों से लंबित रह गया। उसे अगले शिविर में निष्पादन कर दिया जाएगा। बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि शिविरों में सबसे अधिक 116 लोगों को श्रम कार्ड निर्गत किया गया है। इसके साथ ही 59 राशन कार्ड, 14 आयुष्मान कार्ड, 60 पेंशन, 62 जॉब कार्ड, 24 आधार कार्ड, 146 जन्म प्रमाण पत्र का लाभ लाभुकों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी महादलित टोला में सुचारू ढंग से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविरों में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पाट निपटारा कर लाभुकों को योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंद महादलितों को सीधा लाभ मिल रहा है। साथ ही शिविर के माध्यम से लोग जागरूक भी हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।