युद्ध स्तर पर करें सरकारी लाभों से वंचित एससी-एसटी लोगों का सर्वे
मंगलवार को बीडीओ नीरज कुमार राय ने एससी-एसटी जरूरतमंदों के सरकारी लाभों के लिए सर्वे की बैठक की। विकास मित्र और शिक्षा सेवकों को महादलित टोले में सर्वे करने का निर्देश दिया गया। 172 महादलित टोले में...

सरकारी लाभों से वंचित एससी-एसटी जरूरतमंदों के सर्वे को लेकर मंगलवार को बीडीओ नीरज कुमार राय ने जनप्रतिनिधि, कर्मी व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक किया। विकास मित्र व शिक्षा सेवकों को महादलित टोले में पहुंच ऐसे लोगों का सर्वे कर सूची दो दिनों के अंदर मांगी है। इसके बाद उनका ओवदन ऑनलाइन कर शीघ्र निष्पादन कराने का निर्देश भी दिया है। प्रखंड में कुल 172 महादलित टोले हैं। जहां रहने वाले सैकलों लोग राशन कार्ड, उज्जवला, पेंशन, शिक्षा, आंगनबाड़ी, बिजली, सात निश्चय, नाली-गली, पक्की सड़क, संपर्क पथ, आयुष्मान, आवास योजना, परवाना आदि सरकारी लाभ से वंचित हैं। बीडीओ ने ऐसे कुल 22 योजनाएं अधिकारी-कर्मियों को गिनाया, जिसका सर्वे कर लाभ दिलाने में तत्परता बरतने को कहा गया है। बैठक में पीओ विजय सिन्हा, सीडीपीओ मंजू सिंह, मुखिया मनोज यादव, सबनारायण, श्रवण, अर्जुन यादव, अनीता आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।