इमामगंज: अलग-अलग हादसों में एक ही दिन में तीन की मौत
इमामगंज प्रखंड में होली पर्व के दौरान लापरवाही के कारण तीन युवकों की जान चली गई। नीतीश कुमार और मिथिलेश कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे, जबकि गुलशन कुमार होली खेलते समय झगड़े में गंभीर रूप से घायल...

इमामगंज प्रखंड में होली पर्व मनाने के दौरान लापरवाही के कारण इस वर्ष तीन युवकों की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में बभंडीह गांव निवासी अवधेश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार पाकरडीह गांव के पास होलिका दहन के दूसरे दिन स्टेट हाइवे 69 पर सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था। वहीं उसी गांव के मिथिलेश कुमार उम्र 40 साल भी डुमरिया मोड़ स्थित स्टेट हाइवे 69 पर ही सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। दोनों का इलाज रांची रिम्स में चल रहा था। जहां दिनों को इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर चुआवार गांव निवासी योगेन्द्र भारती के 21 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के साथ होली खेलने के दौरान मामूली झगड़ा में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें गुलशन कुमार गंभीर घायल हो गया था। जिसे पटना में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीण बताते है कि पांच वर्ष के दौरान वर्ष 2025 साल का सबसे बड़ी घटना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।