बाराचट्टी में सड़क हादसे में चार घायल, तीन रेफर
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड बुमेर मोड़ पर ट्रक और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया। नुरैशा, निशा के सिर में चोटें आईं,...

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड बुमेर मोड़ के समीप ट्रक और बाइक के बीच हुए टक्कर में बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। इनमें से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया। बुमेर मोड़ के समीप खड़ी ट्रक में बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में मानकुम्हारी गांव की नुरैशा खातून, निशा परवीन, नर्गिस परवीन और गाड़ी चला रहे फैजल अहमद बुरी तरह घायल हो गए। बाद में सारे घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इनमे से नुरैसा, निशा के सिर में चोट लगी जबकि नर्गिस का पैर टूट गया। फैजल का इलाज किया जा रहा है। बाकियों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।