Youth Dies After Holi Violence in Barachatti Police to Charge for Murder मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsYouth Dies After Holi Violence in Barachatti Police to Charge for Murder

मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में होली पर्व के दिन हुई मारपीट में घायल युवक बिंदु यादव की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। बिंदु को गंभीर चोटें आई थीं और उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 25 March 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में होली पर्व के दिन हुई मारपीट की घटना में घायल युवक बिंदु यादव की मौत इलाज के दौरान रांची में हो गई। बिंदु यादव  बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव का रहने वाला था। सोमवार रात इलाज के दौरान रांची में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मंगलवार को बिंदु का शव आवश्यक कार्रवाई के लिए घर लाया गया। बाद में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाह-संस्कार कर दिया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले शनिवार को होली पर्व के दिन हुई मारपीट की घटना में बिंदु बुरी तरह घायल हो गया था। घायल होने के बाद बिंदु को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया था। इलाज के दौरान ही उसने सोमवार की रात दम तोड़ दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि उपरोक्त मामले में पहले मारपीट का मामला दर्ज हुआ था, जो अब हत्या के मामले में परिणत हो जाएगा। मामले में शामिल लोगों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।