होली बाद दिल्ली, मुंबई लौटने वालों के लिए गुड न्यूज, बिहार के इस स्टेशन से 16 स्पेशल ट्रेन; लिस्ट देखें
- ये ट्रेनें दरभंगा, बरौनी, जयनगर, सहरसा, रक्सौल, सीतामढ़ी से खुलेंगी। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, गया, बरौनी आदि से आनंद विहार, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, सरहिन्द, अमृतसर आदि के लिए होली स्पेशल के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

होली बाद दिल्ली, मुंबई सहित अन्य महानगरों को लौटने वालों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूरे बिहार से 31 मार्च तक 78 होली स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर खुलेंगी। इनमें से सात साप्ताहिक होली स्पेशल मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलेंगी, जबकि 16 ट्रेनें यहां से गुजरेंगी। ये ट्रेनें दरभंगा, बरौनी, जयनगर, सहरसा, रक्सौल, सीतामढ़ी से खुलेंगी। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, गया, बरौनी आदि से आनंद विहार, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, सरहिन्द, अमृतसर आदि के लिए होली स्पेशल के परिचालन का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें 17 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच चलेंगी। इसमें अधिकांश ट्रेनें साप्ताहिक हैं। इसमें एसी के अलावा स्लीपर और जेनरल बोगी भी लगाई गई है।
● 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार
● 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार
● 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 21 मार्च यानी शुक्रवार को
● 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 19 मार्च यानी बुधवार को
● 05203 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार
● 04301 मुजफ्फरपुर-ऋषिकेश 18 मार्च यानी मंगलवार को
● 07712 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली 17 मार्च सोमवार व 22 मार्च शनिवार को
● 04065 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 18 मार्च यानी मंगलवार को
● 04601 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 18 मार्च यानी मंगलवार को
● 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक 21 मार्च यानी शनिवार को
● 04013 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 18 मार्च यानी मंगलवार को
● 04501 जयनगर-सरहिन्द स्पेशल 18 मार्च यानी मंगलवार को
● 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक 19 मार्च यानी बुधवार को
● 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक 18 मार्च यानी मंगलवार को
● 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार 19 मार्च यानी बुधवार को
● 07714 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 21 मार्च यानी शनिवार को
होली बाद काम पर दूसरे राज्यों को लौटने वाले प्रवासी रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, साबरमती के लिए प्रस्थान किये। यहां की ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। सुबह करीब 11 बजे सप्तक्रांति की जेनरल बोगी में आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने भीड़ को नियंत्रित कर चढ़ाया। इस दौरान आपाधापी भी मची। इससे पहले बिहार संपर्कक्रांति, फिर वैशाली एक्सप्रेस, दोपहर में बरौनी-गोंदिया, मिथिला एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, शाम में मुजफ्फरपुर-सबारमती, पवन एक्सप्रेस, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ रही। रात में बरौनी-अहमदबाद और बरौनी-लखनऊ और बरौनी-ग्वालियर में भी भीड़ रही। आरपीएफ, जीआरपी के अलावा स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, टीआई नवीन कुमार सिंह आदि भी भीड़ नियंत्रण को लेकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहे।
ग्वालियर-बरौनी में महिला की बिगड़ी तबीयत ग्वालियर से बरौनी जा रही एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गयी। हाजीपुर से ट्रेन खुलने के बाद उसे बेचैनी महसूस होने लगी। इसकी शिकायत वह रेल मदद पर की। मुजफ्फरपुर पहुंचते-पहुंचते उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। प्लेटफॉर्म एक पर बने मेडिकल बूथ के स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे। महिला की जांच की। फिर उसे जंक्शन पर उतारा। डॉक्टर शालीग्राम चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। वह जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है।