फुलवरिया में भू-माफियाओं की कुंडली बनाने में जुटी पुलिस
हिन्दुस्तान असरक, 20 भू-माफियाओं की सूची तैयार की शेष की भी खंगाली जा रही कुंडली, तैयार सूची को जल्द वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भेजा जाएगा फुलवरिया। एक संवाददाता आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में बुधवार...

हिन्दुस्तान असर फुलवरिया-श्रीपुर में भूमि विवाद की 150 घटनाओं की रिपोर्ट प्रकाशित होते ही हरकत में आया प्रशासन एसपी के निर्देश पर पुलिस ने थाना परिसर में बुलाई आपात बैठक, 20 भू-माफियाओं की सूची तैयार की शेष की भी खंगाली जा रही कुंडली, तैयार सूची को जल्द वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भेजा जाएगा फुलवरिया। एक संवाददाता आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में बुधवार को ‘फुलवरिया-श्रीपुर में छह महीने में भूमि विवाद की 150 घटनाएं शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने बुधवार की शाम थाना परिसर में आपात बैठक बुलाकर भू-माफियाओं की कुंडली तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि एसपी के निर्देश पर हल्का क्षेत्र के चौकीदारों और ग्रामीणों से संपर्क कर भू-माफियाओं की सूची तैयार की जा रही है। इस सिलसिले में बुधवार को थाना परिसर में पंचायत चौकीदार-दफादार की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हें भू-माफियाओं की पहचान कर सूचना देने का निर्देश दिया गया। अब तक करीब 20 भू-माफियाओं की सूची तैयार कर ली गई है। शेष पर कार्य जारी है। तैयार सूची को शीघ्र ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भेजा जाएगा। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि एसपी के स्पष्ट निर्देश के बाद क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को भू-माफियाओं की पहचान कर उनकी कुंडली तैयार करने के लिए कहा गया है। सभी थाना प्रभारी निर्धारित समय सीमा के भीतर यह रिपोर्ट कार्यालय को सौंपेंगे। गंभीर रूप से उठाया गया मामला ‘हिन्दुस्तान की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि किस प्रकार भू-माफिया गरीब, असहाय व अनपढ़ लोगों को निशाना बनाकर जालसाजी के जरिए उनके कीमती जमीनों पर अवैध कब्जा कर लेते हैं। इन जमीनों पर खेती कर लाभ उठाते हैं या मोटी रकम लेकर बेच देते हैं। पीड़ित वर्षों तक न्याय की गुहार लगाते रहते हैं, लेकिन भू-माफिया की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि अक्सर लोग हार मान लेते हैं। एसपी अवधेश दीक्षित के इस निर्णय से पीड़ितों को न्याय की उम्मीद जगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।