गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप,कब्र से निकाला शव
मामले में झोला छाप डॉक्टर व दवा दुकानदार पर प्राथमिकी को प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। मामले में मृत बच्ची के चचेरे भाई अजीत कुमार गोंड ने बालाहाता बाजार स्थित राजा मेडिकल हॉल के मालिक व बालाहाता वृत्ति...

मामले में झोला छाप डॉक्टर व दवा दुकानदार पर प्राथमिकी विगत पच्चीस मार्च की घटना,पुलिस कर रही छानबीन उचकागांव,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बालाहाता बाजार में एक झोला छाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना 25 मार्च की है। मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। मामले में मृत बच्ची के चचेरे भाई अजीत कुमार गोंड ने बालाहाता बाजार स्थित राजा मेडिकल हॉल के मालिक व बालाहाता वृत्ति टोला निवासी राजू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नौ वर्षीया बच्ची स्नेहा कुमारी का शव हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से निकाला गया। मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ विकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दरोगा आनंद कुमार, राकेश राय आदि थे। शव निकालने की पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है। कब्र से शव को निकालने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।