Block Level Meeting Addresses Public Issues and Corruption in Kuchaykot राशन वितरण में गड़बड़ी के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBlock Level Meeting Addresses Public Issues and Corruption in Kuchaykot

राशन वितरण में गड़बड़ी के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित

सभागार भवन में हुई प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक मुद्दे, समस्याएं और भ्रष्टाचार के मामलों को प्रमुखता से उठाया गया प्रस्ताव पेश कर बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों से किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 9 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
राशन वितरण में गड़बड़ी के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित

कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (20 सूत्री) की पहली बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मोहम्मद तौहीद ने की। बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दे, समस्याएं और भ्रष्टाचार के मामलों को प्रमुखता से उठाया गया। सरकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव सदन में लाया गया। विश्वंभरपुर व गोपालपुर थानाध्यक्ष, बैंक कर्मियों और अन्य विभागीय अधिकारियों पर सवाल उठाए। इसके बाद अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब करने का प्रस्ताव पेश किया गया। समिति के सदस्य चंदन तिवारी ने जनवितरण दुकानदारों द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी और घटतौली की शिकायत की।

जिस पर जांच कमेटी का गठन किया गया। तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई। सोलर स्ट्रीट लाइट के स्थल चयन में गड़बड़ी का भी मामला उठाया गया। सदस्य मुन्ना सहनी ने तिवारी मटिहनिया में सड़क किनारे वार्ड 5 के शिवजी तिवारी के घर से सिपाया ढाला होते हुए वार्ड 10 के दुर्गा मंदिर तक नल-जल योजना के बाधित होने का मुद्दा उठाया। बैठक में दाखिल खारिज में अवैध वसूली का मामला भी उठाया गया, जिसके लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया। अवैध नर्सिंग होम पर हो कार्रवाई इसके अलावा प्रखंड में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड और अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठाए गए। सिसवा पंचायत में फसल सहायता योजना के अंतर्गत खरीफ 2023 की सहायता राशि अभी तक नहीं दी जाने का मुद्दा भी बैठक में प्रमुख रहा। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव सुनील कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सीओ मणिभूषण कुमार, सीटीपीओ आशा किरण, डॉ. श्यामसुंदर कुमार, रमेश मांझी, अमोद पांडेय, चंद्रेश सिंह, मुन्ना सहनी, धुरूप प्रसाद, अमलेश चौबे, मनिंदर ओझा, लालसा देवी, अजय कुशवाहा और उमेश कुशवाहा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।