Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBrutal Attack on Three Youths in Kuchaykot Village Serious Injuries Reported
हमलावरों ने तीन युवकों को किया जख्मी
कुचायकोट के मठिया हाता गांव में गुरुवार को कुछ हमलावरों ने तीन युवकों पर बेरहमी से हमला किया। घायलों में जितेंद्र चौरसिया, प्रभु चौरसिया और विशाल चौरसिया शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी में...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 24 April 2025 11:12 PM

कुचायकोट। स्थानीय थाने के मठिया हाता गांव में गुरुवार को कुछ हमलावरों ने तीन युवकों को बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में मठिया हाता गांव निवासी जितेंद्र चौरसिया, यूपी के कुशीनगर जिले के सेवरही थाने के पकड़ी तुरपटटी गांव निवासी प्रभु चौरसिया और विशाल चौरसिया शामिल हैं। आसपास के लोगों ने घायल युवकों को तत्काल स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवकों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।