कल से सिविल कोर्ट का होगा प्रातःकालीन संचालन
गोपालगंज में मंगलवार से सिविल कोर्ट का प्रातःकालीन संचालन शुरू होगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गर्मी को देखते हुए इस निर्णय को लिया है। कोर्ट सुबह 7:30 से 1:00 बजे तक चलेगा, जिसमें 9:30 से 10:00 बजे...

गोपालगंज। विधि संवाददाता मंगलवार से सिविल कोर्ट गोपालगंज का प्रातः कालीन संचालन होगा। इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने आदेश जारी भी कर दिया है। पिछले कुछ दिन से पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला विधिज्ञ संघ की तरफ से प्रातःकालीन कोर्ट के संचालन को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को आवेदन दिया गया था। जिसके बाद प्रातः कालीन कोर्ट संचालन का निर्णय लिया गया है। जिला जज के पत्र के अनुसार अब कोर्ट का संचालन सुबह के साढ़े सात बजे से दोपहर के एक बजे तक होगा। बीच में साढ़े नौ से दस बजे तक मध्यांतर रहेगा। सभी कार्यालय सुबह सात बजे से ही खुल जाएंगे। प्रातः कालीन संचालन जून माह के आखिरी शनिवार तक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।