शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति बर्बाद
फोटो- 41- शुक्रवार को बिशनपुर कोठी में लगी आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास रियों की भी मौत हो गई। इसके अलावा 12 साइकिल, एक मोटरसाइकिल और समूह के रखे 60 हजार रुपए भी जल गए। बच्चों की कॉपी किताब, ...

सिधवलिया, एक संवाददाता। सिधवलिया । प्रखंड के बिशनपुर कोठी मुस्लिम बस्ती में शुक्रवार की शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया गया कि तेज पछुआ हवा की वजह से आग की लपटों ने 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 16 बकरियों की भी मौत हो गई। इसके अलावा 12 साइकिल, एक मोटरसाइकिल और समूह के रखे 60 हजार रुपए भी जल गए। बच्चों की कॉपी किताब, गहने,गेहूं ,चावल, बैंक के पासबुक आदि जलकर राख हो गए। दमकल की गाड़ी जब तक घटनास्थल पर पहुंचती तब तक आग की आगोश में एक-एक कर दस घर जल चुके थे। ग्रामीण पंप सेट चालू करके भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। अग्निपीड़ितों में कलीम अंसारी ,नबिरसूल अंसारी ,हसनैन अंसारी,शमीम अंसारी, छठू अंसारी आदि शामिल हैं। शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप उचकागांव,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से लगातार यौन शोषण किया। वहीं बाद में शादी के लिए दबाव बनाने पर शादी करने से इनकार कर दिया गया। मामले में शिकायत करने युवक के घर पहुंची युवती को उसके पिता द्वारा भी गाली -गलौज दी गई। इसके बाद मामले में पीड़ित युवती के आवेदन पर थाना क्षेत्र के झीरवां गांव के युवक मासूम उर्फ सोनू और उसके पिता रहमत अली के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।