विजयीपुर की सात पचायतों में शिविर की तैयारी को लेकर हुई बैठक
विजयीपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महादलित टोला में शिविर लगाए जाएंगे। बीडीओ ने बैठक में बताया कि विभिन्न पंचायतों में लोगों से राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए...

विजयीपुर l एक संवाददाता प्रखंड की सात पंचायतों के महादलित टोला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगेंगे। इसको लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार को बीडीओ ने पदाधिकारियों, विकास मित्रों और संबंधित विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की। बीडीओ ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भरपुरवा पंचायत में नवकाटोला सामुदायिक भवन,सरूपाई के हरदिया मुसहर टोली,चौमुखा पंचायत भवन, कुटिया पंचायत में गुरूम्हिया टोला, जगदीशपुर के बड़हरा,बेलवा में अघैला मिश्र और अहियापुर के राजकीय मध्य विद्यालय में शिविर लगेगा। जिसमें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लोगों से आवेदन लिया जायेगा। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया किराशनकार्ड,आधारकार्ड,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,ई-श्रम कार्ड,जांच कार्ड सहित सरकार की 22 योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। मौके पर अजित कुमार व रामविलास राम सहित कई विकास मित्र मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।