Gunfight in Gopalpur Notorious Criminal Manish Yadav Killed मुठभेड़: गोपालपुर थाने में एक नामजद सहित पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGunfight in Gopalpur Notorious Criminal Manish Yadav Killed

मुठभेड़: गोपालपुर थाने में एक नामजद सहित पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

- घटना स्थल से जिन्दा गोली व खोखा सहित दो हथियार बरामद - एसटीएफ इंस्पेक्टर के बयान पर थाने में दर्ज की गई है प्राथमिकी

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 9 Feb 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़: गोपालपुर थाने में एक नामजद सहित पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

कुचायकोट, एक संवाददाता। गोपालपुर थाने के रामपुर खुर्द गांव के समीप गंडक नहर पथ पर शनिवार को हुई मुठभेड में मरे अपराधी मनीष यादव के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। यह प्राथमिकी एसटीएफ के इंस्पेक्टर मुस्ताक के बयान पर दर्ज की गई है। जिसमें अपराधी मनीष यादव को नामजद करते हुए पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है। केस के अनुसंधानकर्ता हथुआ इंस्पेक्टर रजनीश प्रकाश पांडेय को बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अपराधी मनीष यादव को एसटीएफ की टीम ने दो दिन पहले दिल्ली के कालकाजी से गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसे दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया गया। फिर जिले की एसटीएफ पुलिस दिल्ली से शुक्रवार को गोपालगंज के फुलवरिया थाना लेकर आ रही थी। शनिवार की अहले सुबह तीन बजे गोपालपुर थाने के रामपुर खुर्द गांव स्थित गंडक नहर के पास टीम पहुंची। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एसटीएफ के वाहन के आगे आकर फायरिंग शुरू कर दी। वाहन पर एसटीएफ के चार जवान, एक सब इंस्पेक्टर, एक इंस्पेक्टर गाड़ी में बैठे हुए थे। पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। पुलिस के जवानों ने गाड़ी से निकलकर आत्मरक्षा के लिए अपराधियों पर फायरिंग की। कुख्यात अपराधी मनीष यादव सिपाही रौशन कुमार के पास बैठा था। अपराधी मौके का फायदा उठाकर सिपाही का पिस्टल लेकर फायरिंग करते हुए भागने लगा। इसी दौरान मनीष यादव को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। अपराधियों की गोली से सिपाही रौशन घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मनीष यादव की मौत हो गई। जबकि, घायल सिपाही को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। ------ घटनास्थल से बरामद रिवाल्वर, कारतूस व खोखा जब्त मुठभेड़ के घटनास्थल से पुलिस ने 35 जिन्दा कारतूस व खोखा बरामद कर जब्त किए हैं। पुलिस का एक रिवाल्वर व एक अपराधी का हथियार भी जब्त किया गया। एसटीएफ की टीम जिस वाहन से आ रही थी उसे भी जब्त किया गया है। गोपालपुर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रामपुर खुर्द गांव स्थित गंडक नहर पथ पर हुए मुठभेड़ मामले की प्राथमिक दर्ज की गई है। पुलिस अज्ञात अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। कांड के अनुसंधान के लिए पुलिस अफसर को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। एक विशेष टीम भी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।