ITI Admission Exam 2025 Admit Card Download from May 6 Exam on May 17 आईटीआई में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज तक, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsITI Admission Exam 2025 Admit Card Download from May 6 Exam on May 17

आईटीआई में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज तक

गोपालगंज में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-27 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। अभ्यर्थी 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का भुगतान 18 अप्रैल तक होगा और आवेदन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 16 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज तक

06 मई को एडमिट कार्ड होगा डाउनलोड, 17 मई को हो सकती है प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन शुल्क जमा, आवेदन में संशोधन 20 अप्रैल तक गोपालगंज। नगर प्रतिनिधि। जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-27 के लिए नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 17 अप्रैल तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क भुगतान की तिथि 18 अप्रैल है, जबकि आवेदन में संशोधन 20 अप्रैल तक होगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड 6 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 17 मई को संभावित है। जिले में हथुआ, गोपालगंज और महिला आईटीआई थावे सहित कई अन्य निजी आईटीआई में इस सत्र के लिए नामांकन लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही राज्य भर के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश मिलेगा। आईटीआई में नामांकन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (बिहार बोर्ड, सीबीएसई या समकक्ष) से मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की आयु 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। --------------- आवेदन शुल्क में आरक्षित वर्ग को छूट महिला आईटीआई, थावे के प्रभारी प्राचार्य किशोरी चौधरी ने बताया कि संस्थान में इलेक्ट्रीशियन के लिए 20 सीट, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 24 सीट, इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम्स एंड मेंटेनेंस 24 सीट तथा मैकेनिक कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज 24 सीट निर्धारित है। इन्हीं सीटों पर छात्रों का नामाकंन लिया जाएगा। हथुआ आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य राज किशोर चौधरी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क निर्धारित कर दिए गए हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए, एससी/एसटी वर्ग के लिए 100 रुपए और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 430 रुपए शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। ------------ 300 अंकों की होगी परीक्षा, नहीं होगी निगेटिव मार्किंग आईटीआईसीएटी 2025 की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। 300 अंकों की हाने वाली परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी। जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में तीन खंड गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर देने पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।