Karnataka Police Investigates Age Verification of Murder Accused from West Champaran दुष्कर्म व हत्या के आरोपित का पुलिस ने किया उम्र का सत्यापन , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsKarnataka Police Investigates Age Verification of Murder Accused from West Champaran

दुष्कर्म व हत्या के आरोपित का पुलिस ने किया उम्र का सत्यापन

पश्चिम चंपारण का मूल निवासी है आरोपित युवक,देवापुर में की थी पढ़ाईददाता थाना क्षेत्र के देवापुर मिडिल स्कूल में पढ़ाई कर चुके एक युवक की उम्र के सत्यापन के लिए कर्नाटक पुलिस बुधवार को बरौली पहुंची। ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 10 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्म व हत्या के आरोपित का पुलिस ने किया उम्र का सत्यापन

पश्चिम चंपारण का मूल निवासी है आरोपित युवक,देवापुर में की थी पढ़ाई वर्ष 2014 में कर्नाटक में एक लड़की के दुष्कर्म कर हत्या करने का है आरोप बरौली। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के देवापुर मिडिल स्कूल में पढ़ाई कर चुके एक युवक की उम्र के सत्यापन के लिए कर्नाटक पुलिस बुधवार को बरौली पहुंची। पुलिस के अनुसार पश्चिम चम्पारण जिले के जगदीशपुर गांव के बहुदरा गांव के आस मोहमद का पुत्र मुन्ना आलम अपने किसी रिश्तेदारी में रहकर देवापुर मिडिल स्कूल में पढ़ाई की थी। पढ़ाई करने करने के बाद मुन्ना आलम कर्नाटक में मजदूरी करने गया। वर्ष 2014 में उसने एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में उस पर पीड़ित पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। तब से वह कर्नाटक के जेल में बंद है । कोर्ट के आदेश पर उक्त युवक की उम्र सत्यापन को लेकर कर्नाटक पुलिस बरौली पहुंची । बरौली थाना में देवापुर मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यपक को बुलाया गया। जहां नामांकन पंजी से उक्त युवक की जन्मतिथि का सत्यापन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।